DESK : कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए भारत महाजंग लड़ रहा है. इसके लिए 21 दिनों का लाकडाउन बुलाया गया है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकरपीएम नरेंद्र मोदी आज राजनीतिक पार्टियों के लीडर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं.
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा कर रहे हैं.
खबर के मुताबिक इस बातचीत के दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से लॉकडाउन को बढ़ाने, सांसद निधि को स्थगित किए जाने और मेडिकल इक्विपमेंट के लिए राज्य सरकारों को तुरंत आर्थिक मदद देने जैसे मुद्दे पर बात होगी. वहीं लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने के सामानों की आपूर्ति को कैसे बनाए रखा जाए? इसका पर बातचीत की जाएगी.