आज खत्म होगा लॉकडाउन का तीसरा चरण, केंद्र सरकार करेगी और छूट का एलान लेकिन बिहार में जारी रहेगी सख्ती

आज खत्म होगा लॉकडाउन का तीसरा चरण, केंद्र सरकार करेगी और छूट का एलान लेकिन बिहार में जारी रहेगी सख्ती

PATNA : कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण की आज समाप्ति हो जायेगी. वैसे प्रधानमंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि फिलहाल लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया नहीं जायेगा लेकिन केंद्र सरकार कई तरह की छूट का एलान कर सकती है. हालांकि बिहार में सख्ती जारी रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये पहले ही बता चुके हैं. 

देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन का तीसरा चरण आज खत्म हो रहा है लेकिन इसके स्पष्ट संकेत दे दिये गये हैं कि लॉकडाउन इसके बाद भी जारी रहेगा. पिछले मंगलवार को ही देश के लोगो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया था कि लॉकडाउन अभी पूरी तरह नहीं हटेगा. हालांकि उन्होंने चौथे चरण में ज्यादा छूट का संकेत भी दिया था. 

ग्रीन जोन को पूरी तरह से खोलने का फैसला ले सकती है केंद्र सरकार

लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए गाइडलाइन तैयार करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में करीब पांच घंटे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार यानी 18 मई से शुरू होने जा रहे चौथे चरण में ग्रीन जोन को पूरी तरह खोलने का फैसला लिया जा सकता है. केंद्र सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण में हॉटस्पॉट तय करने का अधिकार राज्य सरकारों को दे सकती है. हालांकि दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाने जैसे प्रावधान सभी के लिए अनिवार्य रहेंगे. 

ऑरेंज और रेड जोन में भी ज्यादा छूट की तैयारी

गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के अगले चरण में ऑरेंज जोन में भी बहुत कम पाबंदियां लगायी जायेंगी. रेड जोन में भी कंटेनमेंट एरिया में ही सख्ती रखी जाएगी. केंद्र सरकार रेड जोन में सैलून, नाई की दुकान और दूसरी दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे सकती है. हालांकि इस संबंध में गाइडलाइंस जारी करने में राज्य सरकारों के सुझावों का खास तौर पर ख्याल रखा जायेगा. देश की सभी राज्य सरकारों ने लॉकडाउन को लेकर अपने सुझावों से केंद्र सरकार को अवगत करा दिया है.  


बिहार में ज्यादा छूट के आसार नहीं

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही लॉकडाउन को मई के आखिर तक बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत कर चुके हैं. बिहार सरकार ने किसी भी जिले को ग्रीन जोन में नहीं रखा है. लिहाजा लॉकडाउन के चौथे चरण में बिहार के किसी जिले में ज्यादा छूट मिलने के आसार नहीं हैं. राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से आवश्यक सामानों की दुकानों को खोलने की मंजूरी दे रही है. लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ और ढ़ील दी सकती है लेकिन सरकार की सख्ती जारी रहेगी.

बिहार में लगातार बढते जा रहे हैं कोरोना के मरीज

दरअसल बिहार में कोरोना के मरीजों की तादाद लगातार बढती जा रही है. शनिवार को बिहार में कोरोना से आठवीं मौत हुई. खगडिया के एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हो गयी. सूबे में शनिवार को कोरोना के 146 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1178 पर पहुंच गई है. हालांकि कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के आंकड़े भी बढ़े हैं. अब तक 440 मरीजों ने इस बीमारी को हराया है लेकिन आठ मरीजों की मौत भी हो चुकी है. प्रवासी मजदूरों की बिहार वापसी के कारण कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है.