पटना में शर्तों के साथ आज से फ़ूड होम डिलीवरी शुरू, इन जगहों पर कर सकते हैं आर्डर

पटना में शर्तों के साथ आज से फ़ूड होम डिलीवरी शुरू, इन जगहों पर कर सकते हैं आर्डर

PATNA : पटना जिला प्रशासन ने शर्तों के साथ राजधानी में फूड होम डिलीवरी मंजूरी दे दी है। जिला प्रशासन को जिन होटलों और रेस्टोरेंट की तरफ से फूड डिलीवरी के लिए आवेदन दिया गया था उनमें से कई को मंजूरी मिली है। पटना के जिन होटलों और रेस्टोरेंट को पका पकाया गर्म खाना होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई है उनमें होटल मौर्या के साथ-साथ पनाश, चाणक्या, लेमन ट्री, गार्गी ग्रैंड, पिज़्ज़ा हट, डोमिनोज पिज्जा, यो चाइना जैसे होटल शामिल हैं। 


जिन होटल और रेस्टोरेंट को फूड डिलीवरी करने की मंजूरी मिली है वह सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खाने की होम डिलीवरी कर सकेंगे। सभी होटलों और रेस्टोरेंट को फूड होम डिलीवरी के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। होटल और रेस्टोरेंट के सभी कर्मियों को मास्क पहनना होगा। रेस्टोरेंट की नियमित सफाई और सेनेटाइजेशन भी करानी होगी। खाना पैक करते समय ग्लव्स का इस्तेमाल करना होगा। होम डिलीवरी करने वाले स्टाफ की नियमित तौर पर मेडिकल चेकअप भी होगी। 


पटना जिला प्रशासन की तरफ से अब तक 26 होटल और रेस्टोरेंट को फूड होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है। जबकि 23 आवेदनों को रिजेक्ट भी कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सोमवार को बाकी बचे 15 आवेदनों पर विचार करने की बात कही है। पटना डीएम ने कहा है कि जिन रेस्टोरेंट और होटल को फूड होम डिलीवरी के लिए अनुमति दी गई है उन्हें 33 फ़ीसदी कर्मियों की उपस्थिति के साथ काम करना होगा।