LJP का स्वतंत्रता दिवस समारोह, चिराग पासवान ने पटना में किया झंडोत्तोलन

LJP का स्वतंत्रता दिवस समारोह, चिराग पासवान ने पटना में किया झंडोत्तोलन

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर एलजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. चिराग पासवान ने पटना के श्री कृष्णा पुरी स्थित आवास पर तिरंगा फहराया और झंडे की सलामी ली. 


एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. चिराग पासवान ने कहा कि आजादी हासिल करने के लिए देश के महापुरुषों ने जो बलिदान दिया है, हमें उसे भूलना नहीं चाहिए. जरूरत इस बात की है कि आज समाज में जो कुरीतियां है उसको खत्म किया जाए. किसी भी हाल में आजादी को बनाए रखना और समेकित विकास करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. हम एक ऐसे देश की कल्पना करें जहां बेरोजगारी कोई समस्या ना हो.