PATNA: बीजेपी के बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भी बिहार में शराबबंदी को फेल बताया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस हकीकत को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल साबित हो गई है। खुद उनके सहयोगी दल और पार्टी के लोग ही शराबबंदी को लेकर सवाल उठा रहे हैं बावजूद नीतीश कुमार सच्चाई का सामना नहीं करना चाह रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि खुद जानता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी स्वीकार किया की राज्य में शराबबंदी फेल है। उपेन्द्र कुशवाहा शराब बंदी के दावे से सहमत नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अगर वे शराबबंदी के सफल होने का दावा करते हैं तो यह गलत होगा।
उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा के सच को स्वीकार करने से यह साबित होता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी का मॉडल कितना खोखला और झूठा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने सत्यता को स्वीकार करने और हकीकत को बताने लिए जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाह को धन्यवाद दिया है।