1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Aug 2020 06:56:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना महामारी और बाढ़ जैसी आपदा पर शुरू हुई तकरार प्रधानमंत्री के मान सम्मान और अपमान तक जा पहुंची है. चिराग पासवान पर ललन सिंह की टिप्पणी से एलजीपी नाराज है और अब एलजेपी के सांसद चंदन सिंह ने जेडीयू को नसीहत दी है.
एलजीपी सांसद चंदन सिंह ने कहा है कि लल्लन बाबू को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके नेता नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं. एलजेपी सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री का अपमान जेडीयू को नहीं करना चाहिए. चंदन सिंह ने कहा है कि लल्लन सिंह दरअसल अपने बयानों से कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना वाले मुहावरे को चरितार्थ कर रहे हैं.
चंदन सिंह ने लल्लन बाबू को अपना अभिभावक बताते हुए कहा है कि बिहार में कोरोना की टेस्टिंग कम हो रही है. यह सिर्फ बिहारी या लोक जनशक्ति पार्टी की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री जी बोल रहे हैं और प्रधानमंत्री जो भी बोलते हैं तो उसे आलोचना नहीं बल्कि सुझाव समझना चाहिए.