1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Jan 2020 10:23:16 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : गणतंत्र दिवस के मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में भी झंडोत्तोलन किया गया। एलजेपी सांसद और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह, शाहनवाज अहमद कैफी, कृष्ण कुमार कल्लू समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।
झंडोत्तोलन के बाद पशुपति कुमार पारस ने बाबा साहब अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज के मुख्यधारा से कटे हुए तबके को आगे लाने की जरूरत बताई। भारत ने कहा कि समाज के शोषित और वंचितों को संविधान की तरफ से कई अधिकार दिए गए हैं लेकिन गणतंत्र को बने 70 साल से ज्यादा बीतने के बावजूद अब भी इस दिशा में हमें सफलता हासिल नहीं हो सकी है।