लेसी सिंह-बीमा भारती प्रकरण पर बोले आरसीपी, कहा.. नीतीश ने दोनों में फूट डाला

लेसी सिंह-बीमा भारती प्रकरण पर बोले आरसीपी, कहा.. नीतीश ने दोनों में फूट डाला

SASARAM : लेसी सिंह और बीमा भारती प्रकरण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। आरसीपी सिंह ने कहा है कि लेसी सिंह-बीमा भारती प्रकरण के पीछे नीतीश कुमार का हाथ है। पार्टी के नेताओं को उलझाकर रखना नीतीश कुमार की पुरानी नीति रही है। आरसीपी ने कहा कि जेडीयू में अभी बहुत कुछ होना बाकी है।


दरअसल, आरसीपी सिंह सोमवार को सासाराम पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान आरसीपी सिंह ने जेडीयू कोटे से मंत्री लेसी सिंह और बीमा भारती के बीच चल रहे विवाद के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले नीतीश कुमार ने दोनों महिला नेताओं के बीच फूट डालने का काम किया है। यह नीतीश कुमार की नीति है कि नेताओं को उलझा कर रखा जाए। हालात है कि आज दोनों महिला नेता एक दूसरे पर मुकदमा करने की बात कह रही हैं।


वहीं उन्होंने निखिल मंडल के जेडीयू से इस्तीफा देने पर कहा कि नीतीश की गलत नीतियों के कारण आज जेडीयू एक शानदार प्रवक्ता पार्टी छोड़कर चला गया। उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, जेडीयू में अभी बहुत कुछ होना बाकी है। आरसीपी ने कहा कि जेडीयू के जो भी विधायक या मंत्री चुनाव जीत कर आए हैं, क्या आज उनका विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित नहीं है। जब चुनाव मैदान में जाएंगे तो उन्हें पता चलेगा।