Lawrence Bishnoi Interview: लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में बड़ा एक्शन, दो डीएसपी समेत सात पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

Lawrence Bishnoi Interview: लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में बड़ा एक्शन, दो डीएसपी समेत सात पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

DESK: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन ले लिया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो डीएसपी समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।


जिन पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है, उनमें, डीएसपी गुरशेर सिंह, डीएसपी सैमर वनीत, सब इंस्पेक्टर रीना, सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू, सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह, एएसआई मुख्तियार सिंह और एलएच ओम प्रकाश शामिल हैं। पंजाब पुलिस की एसआईटी को पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तब लिया गया जब वह मोहाली के करड़ जेल में था।


इस मामले को काफी संवेदनशील मानते हुए दो डीएसपी समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। पंजाब सरकार के गृह सचिव की तरफ से जारी आदेश में एसआईटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया है कि एक निजी चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रसारित किया गया था।