लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त हुए नीतीश तो सुबह–सवेरे सूबे के जेलों में छापेमारी, क्राइम नेटवर्क तोड़ने की कवायद

लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त हुए नीतीश तो सुबह–सवेरे सूबे के जेलों में छापेमारी, क्राइम नेटवर्क तोड़ने की कवायद

PATNA : बिहार में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर नीतीश कुमार ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की थी. क्राइम कंट्रोल को लेकर की गई इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव के अलावा मद्य निषेध विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. नीतीश कुमार ने क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ शराबबंदी अभियान को सफल बनाने का टास्क दिया था. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर नीतीश इतने नाराज दिखे कि आज उसका असर सुबह सवेरे देखने को मिला है.


बिहार के जेलों में आज सुबह से छापेमारी हो रही है. कई जिलों से जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक प्रशासन की तरफ से जिलों में छापेमारी की जा रही है. लखीसराय, नवादा, बांका जेल में आज तड़के प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की है. यहां कैदियों के वार्डों की तलाशी ली जा रही है.


वहीं आरा जेल में भी छापेमारी की जा रही है. एसपी भोजपुर सहित जिले के कई आला अधिकारियों ने एक साथ आरा मंडल कारा में छापेमारी की. आपको बता दें कि ये छापेमारी रात 3 बजे से जारी है, जिसके बाद जेल में अफरातफरी मच गई है. छापेमारी के दौरान जेल से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गये हैं.