Bihar News: सरकारी चापाकल को घेरने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट; जांच में जुटी पुलिस Minister Takes Charge : 'भैया आपलोग समय क्यों बर्बाद कर रहे ...; पदभार लेते ही पत्रकारों पर भड़के पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश, अधिकारियों को दिया यह निर्देश Bihar Police : डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान,कहा - क्रिमनल और क्राइम से नहीं होगा कोई समझौता; फैमिली संग पहुंचे माता मुंडेश्वरी मंदिर Special Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की 14 जोड़ी नई ट्रेनें, स्टेशनों पर भी खास सुविधा samrat chaudhary : होम संभालते ही एक्शन में आए सम्राट, DGP ने जारी किया फरमान - छोटी वारदातों को हल्के में ना लें Bihar Cabinet: नंबर गेम में JDU पर भारी पड़ी BJP, लेकिन असली ताकत अब भी नीतीश के भरोसेमंदों के पास; जानिए...किस विभाग का कितना है बजट? Bhagalpur youth death : भागलपुर और पटना में दो युवकों की संदिग्ध मौत, प्रेम-प्रसंग और पढ़ाई के दबाव के बीच मिले फंदे से लटके शव Amit Shah Promise : अमित शाह ने पूरा किया अपना वादा, सम्राट और सिन्हा को सच में बनाया बड़ा आदमी; समझिए कैसे तैयार हुआ फार्मूला Deepak Prakash Love Story: नीतीश कैबिनेट के जींस‑शर्ट वाले मंत्री दीपक प्रकाश की कैसे हुई साक्षी मिश्रा से शादी? जानें नए मंत्री जी की पूरी लव स्टोरी IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 28 Oct 2024 02:56:05 PM IST
- फ़ोटो
DESK: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद से पप्पू यादव काफी खौफ में जी रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। पप्पू यादव ने कहा है कि कभी भी मेरी हत्या हो सकती है इसलिए सुरक्षा प्रदान करें।
केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पप्पू ने कहा कि मेरी जान को खतरा है इसलिए Y कैटगरी से बढ़ाकर Z श्रेणी की सुरक्षा की जाए। यदि मेरी हत्या हो जाती है तो सरकार जिम्मेदार होगी। पप्पू ने कहा कि सरकार मेरी सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है। ऐसा लगता है कि मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा और विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने यूएई से धमकी भरा फोन किया और जान से मारने की धमकी दी। पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पप्पू यादव ने पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बताया था और 24 घंटे में पूरे गैंग को खत्म करने का दावा किया था।
दरअसल, मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी खूब हुई थी। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तो लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा तक कह दिया था और कहा था कि अगर उन्हें खुली छूट मिल जाए तो 24 घंटे के भीतर पूरे गैंग को खत्म कर देंगे।
अपने बड़बोलेपन से मजबूर पप्पू यादव ने मीडिया के सामने आकर खुलेआम लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने का दावा तो कर दिया लेकिन बाद में उन्हें समझ में आ गया था कि उन्होंने बड़ा पंगा ले लिया है। इसी का नतीजा था कि पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करने के दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा सवाल पूछा तो वे हत्थे से भड़क गए और पत्रकारों को ही हिदायत दे दी कि वे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल न पूछे।
मीडिया में भारी फजीहत के बाद पप्पू यादव खुद का चेहरा बचाने के लिए मुंबई जा पहुंचे और वहां जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि लो मैं मुंबई आ गया। मुंबई पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि था कि 'आ गया मुंबई!... मुंबई में पप्पू यादव ने दिवंगत बाबा सिद्दीक़ी के बेटे जिशान से मिलकर घटना पर दुख जताया और यह आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में वो उनके और पूरे परिवार के साथ हैं।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान से मिलने के बाद पप्पू यादव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से भी मिलने की कोशिश की लेकिन शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई हालांकि सलमान खान से उनकी लंबी बातचीत हुई थी। पप्पू यादव ने सलमान खान से कहा था कि हर परिस्थिति में मैं आपके साथ हूं। अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फोन नंबर से पप्पू यादव को हत्या की धमकी दी गई है। धमकी में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पप्पू यादव का बड़बोलापन उनपर भारी पड़ गया है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने पप्पू यादव को फोन किया तब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे से पप्पू यादव ने कहा-क्या आदेश है बताइए मालिक
फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा-आदेश कुछ नहीं है, आदेश इतनी है कि किसी के खिलाफ सोच समझ के बोलना चाहिए ना
पप्पू यादव-‘ भईया किसी भी घटना और परिस्थिति को लेकर ट्वीट किये थे। जब कही घटना घटती है तो वो पॉलिटिकल ट्वीट होता है,वो अपना पॉलिटिकल ट्वीट करते है’
लॉरेंस गैंग- बिश्नोई भाई साहब से आपको क्या दुश्मनी है? हम कर्म और कांड दोनों करते है..भाई साहब की वो डायलॉग तो आपने सुना होगा, केस करने में भी आसानी होगी’
पप्पू यादव-भईया मैं एक बात आपको बता दूं,बहुत क्लियर हूं इस मामले में, पप्पू यादव देश के 7 बार MP रहे है
लॉरेंस के गुर्गे ने कहा-हमे इन सब बातों से मतलब नहीं है, ना हम उससे जुड़े है ना ही हम यहां रहते है..जो हमारे रास्ते में आयेगा..उसके साथ जो आज हो रहा है,वही होता जाएगा’
पप्पू यादव ने कहा-वह पॉलिटिकल बात करते है..’
लॉरेंस के गुर्गे ने कहा- किसी के खिलाफ बोलना किसी को अपशब्द बोलना, पॉलिटिकल नहीं..बाकी हम देख ही लेंगे, फोन करने का मकसद यही था कि सुधर जाओ..नहीं तो आगे देख ही लेंगे हम, दोबारा हम फोन नहीं करेंगे नहीं हमें डिस्टर्ब करना..राम राम!’
पप्पू यादव ने कहा ‘ओके ओके’
