DELHI: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य मो.कासिम गुज्जर के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उसे भारत का मोस्टवांटेड आतंकी घोषित कर दिया है। कासिम गुज्जर वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है। जिसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि मोदी सरकार ने कई आतंकी हमलों के खूंखार मास्टरमाइंड मो. कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने बताया है कि कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली है।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि कासिम गुज्जर के द्वारा किए गए हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं। वह भारत के खिलाफ युद्ध की योजना बनाने में शामिल रहा है। अपने इस पोस्ट में गृह मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा। बता दें कि कासिम मूल रूप से रियासी जिले के महोर के अंगराला गांव का रहने वाला है और दशकों से फरार है।