ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

लापता बच्चे का शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, हत्या की आशंका जता रहे परिजन, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 06 Mar 2021 02:52:30 PM IST

लापता बच्चे का शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, हत्या की आशंका जता रहे परिजन, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

- फ़ोटो

SITAMARHI: घर के पास बने गड्ढे से लापता बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 5 साल के मासूम की पहचान प्रीतम कुमार के रूप में हुई है। घटना रिगा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव की है जहां इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है उनका रो-रोकर बुरा हाल है। हत्या की आशंका जता रहे परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


सीतामढ़ी जिले के रिगा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के पास बने एक गड्ढे से 5 साल के मासूम की लाश मिली। मृतक की पहचान सुधीर मंडल के 5 साल के बेटे प्रीतम के रूप में की गई है। बताया जाता है कि रोजाना की तरह प्रीतम रीगा प्रखंड कार्यालय स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बढ़ने गया था और स्कूल की गाड़ी से घर भी लौटा था। घर पहुंचने के बाद वह खाना खाकर बाहर खेलने भी चला गया लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तब परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। 


   

घरवालों ने उसे हर जगह खोजा लेकिन सफलता नहीं मिली। परिजनों ने बच्चे की खोजबीन के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। सोशल मीडिया से जुड़े रिश्तेदार और साथियों ने भी बच्चे की खोजबीन की लेकिन उसका उसका कोई पता नहीं चल पाया। तभी अचानक घर के पीछे जंगल के पास बने गड्ढे से देर रात बच्चे की लाश मिली। बच्चे को बेहोश समझ उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


आश्चर्य की बात है कि जिस गड्ढे से लाश मिली उस जगह पर लोगों ने कई बार खोजबीन की थी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मासूम की हत्या कर शव को देर रात गड्ढे में फेंक दिया गया है। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वार्यड टीम को घटनास्थल पर बुलाया और मामले की छानबीन शुरू की लेकिन इस मामले में अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


घटना की जानकारी के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। अमित कुमार टु्न्ना ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है और यही कारण है कि दिनदहाड़े हत्या, लूट, डकैती, अपहरण की घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में रीगा थाना क्षेत्र में एक पान दुकानदार के बेटे का अपहरण कर दिया गया जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस अभी जुटी ही थी कि अपराधियों ने एक और मासूम की हत्या कर शव को घर के पास बने गड्ढे में फेंक दिया।