1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Oct 2019 12:22:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भले ही रिम्स में अपना इलाज करा रहे हों लेकिन वह समय-समय पर तेजस्वी यादव को गाइड करना नहीं भूलते हैं। लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव इन दिनों नीतीश सरकार पर पटना में जलजमाव को लेकर हमलावर हैं। तेजस्वी के इसी हमले पर लालू ने उन्हें गाइड किया है।
दरअसल तेजस्वी यादव ने पटना के हालात को लेकर नीतीश सरकार पर आज एक ट्वीट के साथ हमला बोला। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भ्रष्ट नेताओं ने सीवर, ड्रेनेज सिस्टम, स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे के हजारों करोड़ो रुपए डकार लिए बगैर हजम कर लिए और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अधिकारी ही इस घोटाले की जांच करेंगे।
तेजस्वी के इस ट्वीट को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रिट्वीट करते हुए लिखा कि बिल्ली दूध की रखवाली कर रही है। लालू का एक ट्वीट नीतीश सरकार पर तंज