लालू यादव के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी, कहा.. BJP के सामने नहीं झुके, इसलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है

लालू यादव के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी, कहा.. BJP के सामने नहीं झुके, इसलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी ठहराया गया है. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. प्रियंका ने लालू यादव के समर्थन में ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि लालू यादव को राजनीति के चलते परेशान किया जा रहा है. जो उनके सामने झुकता नहीं है उसे हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है.


प्रियंका गांधी ने लालू यादव का समर्थन करते हुए भाजपा पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा."


बिहार में विधानपरिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद में मनमुटाव भी चल रहा है. एक ओर राजद जहां 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर के कांग्रेस को साफ़ संदेश दे दिया कि वह उसे कोई सीट नहीं देगी तो वहीं कांग्रेस ने भी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब आज प्रियंका गांधी ने लालू यादव के समर्थन में ट्वीट कर यह बता दिया है कि भले ही बिहार में राजद कांग्रेस के कैसे भी रिश्ते हों पर राष्ट्रीय स्तर पर वह हमेशा लालू यादव के साथ खड़ी रहेगी.



बता दें कि इससे पहले पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा बिहार यूपी के लोगों पर दिए गये बयान से प्रियंका गांधी घिरती नज़र आई थीं. जब चन्नी ने यह बयान दिया था तो उस वक़्त वह साथ में थीं और तालियां बजाई थी. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के नेता भी चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर खफा दिखे. हालांकि राजद की तरह से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.