लालू फैमिली पर भड़के ललन सिंह, कहा- 'नालायक हैं तेजस्वी...लालू को नहीं है लाज'

1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jan 2020 11:06:53 AM IST

लालू फैमिली पर भड़के ललन सिंह, कहा- 'नालायक हैं तेजस्वी...लालू को नहीं है लाज'

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. एक-दूसरे के खिलाफ लगातार नेता बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में जेडीयू सांसद ललन सिंह ने लालू फैमिली पर करारा वार किया है. 


ललन सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किसी लायक नहीं हैं, उन्हें बिहार के इतिहास-भूगोल के बारे में पता भी नहीं हैं. ललन सिंह ने नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली का विरोध करने पर तेजस्वी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी राजनीतिक मुद्दे पर विरोध नहीं करते हैं बल्कि सामाजिक मुद्दे पर विरोध करते हैं.


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव को कोई लाज शर्म नहीं है, लालू यादव के दिमाग में जल जीवन हरियाली कैसे समझ में आएगा. ललन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया और आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2019 में भी जिन्न निकल रहा था क्या हुआ, 2020 में NDA को 230 सीटें मिलेंगी. ललन सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद तेजस्वी यादव एक बार फिर वनवास चले जाएंगे.