‘लालू-तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को चक्रव्यूह में फंसाया.. उन्हें देखकर दया आती है’ नीतीश की NDA में वापसी की चर्चा पर बोले कुशवाहा

‘लालू-तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को चक्रव्यूह में फंसाया.. उन्हें देखकर दया आती है’ नीतीश की NDA में वापसी की चर्चा पर बोले कुशवाहा

GAYA: बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारकर एनडीए के साथ जा सकते हैं हालांकि बीजेपी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि नीतीश नाक भी रगड़ लें तो उनके लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हो चुके हैं। इसी बीच एनडीए की हिस्सा बनी आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ी बात कह दी है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की चर्चा के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार बहुत परेशानी में हैं। नीतीश कुमार की परेशानी उनके चेहरे से झलक जाती है। नीतीश कुमार ऐसी स्थिति को झेलने के आदि नहीं रहे हैं। जब जब इस तरह की स्थिति आई नीतीश कुमार ने सख्त निर्णय लिया है। नीतीश कुमार का जो पुराना रिकॉर्ड रहा है उसको देखकर लोगों को लग रहा है कि नीतीश कुमार शायद फिर कोई बड़ा निर्णय लेंगे। यह उनका ही विषय है और उन्हें ही निर्णय लेना है।


गया में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू अंदर से पूरी तरह से खोखला हो गई है और अब सिर्फ डब्बा ही बचा है। उन्होंने कहा कि जेडीयू की समाप्ति के बाद उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल ही बिहार में विकल्प बनेगी। कुशवाहा ने कहा कि टीवी पर जब देखता हूं तो नीतीश कुमार पर दया आती है। नीतीश कुमार बुरी तरह परेशान हैं। राष्ट्रीय दल के लोगों ने उन्हें चक्रव्यूह में फंसा दिया है। आरजेडी के चक्रव्यूह से नीतीश कैसे निकलेंगे इसका उन्हें ही फैसला करना है।