PATNA : मकर संक्रांति के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरफ से दिया जाने वाला दही चूड़ा बहुत हमेशा से सुर्खियों में रहा है. लालू यादव के जेल जाने के बाद इसकी रौनक भले ही कम रही हो लेकिन इस बार आरजेडी सुप्रीमो के जमानत पर रिहा होने के बाद उम्मीद थी की 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास में दही चूड़ा भोज का आयोजन देखने को मिलेगा.
लेकिन कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने इस पर भी पानी फेर दिया है. राबड़ी आवास पर इस साल भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन नहीं होगा. खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं और वह वहीं पर परिवार के साथ दही चूरा खाएंगे.
बता दें कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की हाल में ही शादी हुई है और लालू की छोटी बहू राजश्री यादव की परिवार के बीच यह पहली मकर संक्रांति है. ऐसे में लोगों को इस बात का इंतजार था कि लालू की नई बहू के घर आने पर बड़ा आयोजन करेंगे. लेकिन, कोरोना के कारण लालू ने अपने पूरे परिवार को ही दिल्ली बुला लिया है.
लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मंगलवार को अपनी नई बहू राजश्री के साथ दिल्ली रवाना हो गईं. राजश्री और राबड़ी को साथ लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. इन तीनों के पहले तेजस्वी यादव हैदराबाद होते हुए दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब लालू यादव का पूरा परिवार दिल्ली में है. अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर लालू यादव दिल्ली में रह रहे हैं और यहीं पर वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ दही-चूड़ा खाएंगे.