PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मानहानि के एक मामले में पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने लालू प्रसाद को बरी कर दिया है। लालू ने साल 2017 में भागलपुर में एक रैली के दौरान एक रिटायर्ड अधिकारी और शिक्षाविद का नाम सृजन घोटाला से जोड़ा था और उनके साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए थे।
दरअसल, साल 2017 में भागलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने सृजन घोटाला को लेकर रिटायर्ड अधिकारी और शिक्षाविद उदयकांत मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे और सृजन घोटाला के आरोपियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उदयकांत मिश्रा ने लालू प्रसाद के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।
जिसके बाद पटना की एमपी एमएलए कोर्ट ने लालू प्रसाद के खिलाफ मानहानि का केस चलाने की मंजूरी दी थी। शिकायतकर्ता उदयकांत मिश्रा सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से समझौता पत्र अदालत में दाखिल किया गया। कोर्ट ने समझौता पत्र को स्वीकार करते हुए लालू प्रसाद को बरी कर दिया।