लालू प्रसाद की सजा पर बेटी रोहिणी का BJP पर निशाना, तुम्हारा जुल्म रहेगा.. लालू का इंकलाब रहेगा

लालू प्रसाद की सजा पर बेटी रोहिणी का BJP पर निशाना, तुम्हारा जुल्म रहेगा.. लालू का इंकलाब रहेगा

PATNA : चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है. लालू यादव की सजा पर उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य जो सिंगापुर में रहती हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही याद दिलाया है कि कैसे लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं.


उन्होंने लिखा है कि तुम्हारा जुल्म रहेगा, लालू का इंकलाब रहेगा. लालू पीछे नहीं हटेगा, सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते रहेगा. पूरा देश उनके साथ है जो गरीबों की आवाज हैं. सबको जीने का अधिकार दिया, मान सम्मान और स्वर दिया. अस्मत चोरों में हाहाकार मचा है, शेरे बिहार लालू से जो पाला पड़ा है. गरीबों का जो लाल है, बीजेपी का वहीं काल है.


इससे पहले सोमवार को भी लालू की सजा के ऐलान के बाद रोहिणी ने कई ट्वीट किये थे. रोहिणी ने कहा कि मर जाएंगे, मिट जाएंगे, लेकिन अंग्रेजों के तलवे चाटने वाले गद्दार को भारतवर्ष से सदा-सदा के लिए नेस्‍तानबूद कर जाएंगे. उन्‍होंने चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को सजा सुनाए जाने पर जबर्दस्‍त गुस्‍सा जताया. 


लालू यादव को सजा के ऐलान के दिन रोहिणी ने सुबह से ही ट्वीट करने शुरू कर दिए. उन्‍होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि लालू यादव का नाम इतिहास के पन्‍ने से मिटाना संभव नहीं है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में अपनी चिर-परिचित शैली में कभी इशारों में तो कभी नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा सांसद सुशील मोदी, उप मुख्‍यमंत्री रेणु देवी, उत्‍तर प्रदेश के सांसद और केंद्रीय मंत्री टेनी मिश्रा सहित कई नेताओं पर जमकर व्‍यंग्‍य बाण छोड़े और कई अमर्यादित शब्‍दों का भी इस्‍तेमाल किया. लालू को सजा सुनाए जाने के पहले ही उन्‍होंने इशारा कर दिया कि उन्‍हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा.



रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा कि उनके पिता को सावरकर के वंशजों द्वारा कैद किया जा रहा है. हम सावरकर जैसे नहीं हैं, जो माफी मांग लेंगे. पिता को सजा सुनाए जाने पर कहा कि इंसानियत का दामन दागदार हो गया. रोहिणी ने कहा कि गरीबों की आवाज को दबाया जा रहा है. कहा कि देश की आजादी के लिए दूसरी जंग होगी. गरीबों की आवाज फिर से बुलंद होगी. उन्‍होंने शेल्‍टर होम कांड के बहाने भी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सब का हिसाब लिया जाएगा.