बड़ी खबर: लालू यादव पर लगा 6 हजार रुपए का जुर्माना, खत्म हुआ केस

बड़ी खबर: लालू यादव पर लगा 6 हजार रुपए का जुर्माना, खत्म हुआ केस

PALAMU: इस वक्त की बड़ी खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी हुई आ रही है. लालू यादव पर 6 हजार रुपए का जुर्माना लगा है. साल 2009 में गढ़वा के चुनावी सभा से जुड़े मामले में ये जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि उन्होंने टाउन हॉल मैदान में बिना इजाजत हेलिकॉप्टर उतारा था. आपको बता दें कि तत्कालीन मजिस्ट्रेट ने आचार संहिता का केस दर्ज किया था. पलामू कोर्ट ने लालू पर 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है, जिसके बाद ये केस खत्म हो गया है.


आपको बता दें कि लालू यादव के खिलाफ साल 2009 का एक पुराना मामला है और इसी मामले में लालू आज कोर्ट में पेश हुए. लालू के खिलाफ यह मामला पलामू में चल रहा था. साल 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान लालू यादव अपनी पार्टी के उम्मीदवार गिरिनाथ सिंह के लिए चुनावी सभा करने पहुंचे थे. इस सभा के लिए जो हेलीपैड बनाया गया था लालू का हेलीकॉप्टर वहां उतरने की बजाय सीधे सभा स्थल पर उतर गया था. सभा स्थल पर लालू का हेलीकॉप्टर उतरने की वजह से अफरा-तफरी मच गई थी. इस घटना के बाद चुनावी जनसभा के लिए तैनात मजिस्ट्रेट ने लालू यादव के साथ–साथ उनके हेलीकॉप्टर के पायलट के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया था. मामला आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा हुआ था.