ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में 18 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR के बाद अब होगी विभागीय जांच Bihar News: रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाले का बिहार से नहीं कोई कनेक्शन, गिरफ्तारी के बाद बोला "गलती हो गई" Bihar Election 2025: अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड, तो इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दें सकते है वोट; जानिए Patna Traffic Police : कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कारगिल चौक से गायघाट तक वाहनों पर रोक Bihar Election 2025: विशाल प्रशांत ने 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं किया पेश, नितिन गडकरी ने किया विमोचन, कहा- “तरारी बनेगा विकास का मॉडल” Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने अभी से किया सावधान Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो Bihar Election 2025: पहले चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज , 18 जिलों में 6 नवंबर को वोटिंग; इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी

लालू ने नीतीश की मानव शृंखला को बताया नौटंकी, जल जीवन हरियाली यात्रा का किया नया नामकरण

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jan 2020 12:41:23 PM IST

लालू ने नीतीश की मानव शृंखला को बताया नौटंकी, जल जीवन हरियाली यात्रा का किया नया नामकरण

- फ़ोटो

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ट्वीट के जरिए लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। लालू ने ताजा ट्वीट में नीतीश की मानव शृंखला को नौटंकी करार दिया है। वहीं जल जीवन हरियाली यात्रा को अपने ही अंदाज में परिभाषित किया है।


लालू ने पहले नीतीश की जल जीवन हरियाली पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा है कि “छल, छीजन और घरियालीपन” यात्रा वाले महानुभाव ने ग़रीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया।वहीं अगली पंक्ति में उन्होनें नीतीश सरकार की मानव शृंखला को निशाना बनाया है। उन्होनें लिखा है कि  ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।


जल जीवन हरियाली यात्रा का नया नामकरण करते हुए उन्होनें “छल, छीजन और घरियालीपन” दिया है और कहा है कि यात्रा के नाम पर नीतीश ने राज्य के गरीबों, किसानों, नौजवानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया । वहीं मानव शृंखला के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं। सरकारी संसाधनों और धन का उपयोग कर वे सुशासनी भ्रष्टाचार को सहीं साबित करने की नाकाम कोशिश कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।


इससे पहले कल ही लालू यादव ने नीतीश पर भोजपुरिया वार करते हुए सीएए-एनआरसी पर उन्हें कटघरे में खड़ा किया था। लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि पलटूराम रंग बदलने में माहिर बाड़न। एक तरफ जनता के पीठ में छुरा भोके के काम करतारन ओही दुसर ओर गरीब के नागरिकता छिने खातिर सदन में समर्थन कईले बाड़न। अगली लाइन में उन्होनें लिखा है कि जेकर बाप-दादा पढ़ल-लिखल नईखन अउरू ओकर बाप-दादा के नाम से कउनो जमीन जायदाद नईखे। एह बिल कारण उ एह देष के नागरिक ना मानल जाई।


इससे पहले लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी कुछ इसी अंदाज में नीतीश को निशाने पर लिया था ।पति-पत्नी ने दोनों ने ही मिलकर नीतीश को निशाने पर लिया था। दोनों ने ही भोजपुरी में ट्वीट करते हुए उनपर हमला बोला। सीएए-एनआरसी पर नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए दोनों ने कहा कि नीतीश कुमार  जनता को मूर्ख बना रहे हैं। एक तरफ सदन में सीएए बिल का समर्थन करते है दूसरी तरफ कहते हैं बिहार में ये किसी कीमत पर लागू नहीं होगा। दोनों ने ही कहा कि जनता सब जानती है, उन्हें कितना दिन मूर्ख बनाते रहेंगे नीतीश कुमार, अबकी जनता उन्हें सबक सीखा कर रहेगी।