PATNA : बिहार की राजनीति में हमेशा से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। ऐसे में अब राष्ट्रीय जनता दल की सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता यानी लालू यादव ने एक बड़ी गलती की है। उन्होंने अपने समय में एक नेता को कम उम्र में मंत्री बना दिया। अब वही हमारे पापा पर बोल रहे हैं।
राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि हमारे पिता से जिंदगी में एक ही गलती हुई है। यह गलती है कि उन्होंने कम उम्र में ही सम्राट चौधरी को विधायक बना दिया और कम उम्र में उनको विधायक बनाकर राजनीति में ले आया और मंत्री भी बना दिया। वह आज वह उन्हीं के बारे में बोलते रहते हैं। आज उनको भाजपा में तब्बजों जो इसी वजह से मिल रहा है।
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के चार लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं का डाटा लीक होने पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का काम क्या है? पहले वह क्या करते थे आपको पता ही है तो अभी भी वही कर रहे हैं। उन्होंने जो यात्रा की इसका मतलब है जनता उनसे नहीं जुड़े। इसीलिए वह दूसरे दलों के नेताओं से या कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। लेकिन याद रखिए प्रधानमंत्री भी अगर हमारे दल के कार्यकर्ताओं नेताओं को फोन करेंगे तो हमारा दल मजबूत है और हमारे दल के कार्यकर्ता और नेता हमारे नेता के आईडियोलॉजी में विश्वास करते हैं वह कहीं जाने वाले नहीं है।
इधर, जनता दल यू के प्रवक्ता नीरज कुमार के द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर की लालू यादव को राजनीतिक तौर पर नजर बंद कर दिया गया है और उनको प्रचार करने नहीं भेजा जा रहा है। इस पर मीसा भारती ने कहा कि बताइए लोग किस तरह की बात करते हैं सबको पता है कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और वह जनता के बीच ज्यादा नहीं जा सकते हैं। लेकिन कहीं से भी आमंत्रण आता है तो वह जाते हैं अब राजनीतिक स्थितियां हो गई है लोगों को बताना चाहिए कि उनके दल के नेता नीतीश कुमार कितनी बार प्रेस से मिलते हैं कितनी बार लोगों से बात करते हैं कितनी बार मीडिया से बात करते हैं।