लालू यादव की सजा पर नीतीश कुमार का नो कमेंट, लेकिन प्रियंका गांधी को दे दी नसीहत

लालू यादव की सजा पर नीतीश कुमार का नो कमेंट, लेकिन प्रियंका गांधी को दे दी नसीहत

DELHI : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सजा पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार दिल्ली में हैं वहां उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया को जवाब दिया है. इस दौरान उनसे जब लालू यादव के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब कोर्ट में मामला है तो उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए. 


नीतीश कुमार ने कहा कि चारा घोटाला मामला न्यायालय में है और प्रियंका गांधी उस पर टिप्पणी कर रही हैं. लालू जी के पक्ष में बोल रही हैं. इससे हम लोगों को बहुत आश्चर्य हो रहा है. नीतीश ने कहा कि जब कोर्ट में मामला है तो उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए. लालू यादव को चारा घोटाला के 4 मामलों में सजा हुई थी. पांचवें मामले में भी सजा हुई है. कोर्ट देखेगा की क्या करना है. हम कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहते.


गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को एक बार फिर चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराया गया है. हालांकि लालू की सजा का ऐलान 21 फरवरी को होना है. इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इसको लेकर लालू यादव के समर्थन में ट्वीट किया है. 


प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.'




वहीं जब सीएम नीतीश से यूपी चुनाव के बारे में पूछा गया कि क्या वो यूपी में चुनाव प्रचार करने जाएंगे? तो उन्होंने कहा कि UP में हमारे पार्टी के नेता प्रचार कर रहे हैं. दूसरे राज्यों से भी हमारे पार्टी के नेता वहां जा रहे हैं. वह खुद प्रचार करेंगे या नहीं इसपर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.


उधर, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को फिर दोहराया. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को गरीब, पिछड़ा हुआ दिखाया गया. बिहार का तेजी से विकास हो इसके लिए जरूरी है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द मिले. इस मुद्दे पर हम पहले ही प्रधानमंत्री से बात कर चुके हैं. साथ ही जातीय जनगणना पर भी कहा कि जल्द ही आल पार्टी मीटिंग करेंगे. 


बता दें कि सीएम नीतीश इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी शुक्रवार 18 फरवरी को है. इसके ठीक 1 दिन बाद यानी 19 फरवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सांसद सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी है. जो जानकारी मिल रही है उसके उनुसार दोनों ही शादी में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.