लालू यादव की बातों का अब राजद में नहीं होता सम्मान, कांग्रेस MLC ने कह दी बड़ी बात

लालू यादव की बातों का अब राजद में नहीं होता सम्मान, कांग्रेस MLC ने कह दी बड़ी बात

PATNA : बिहार में 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव में कांग्रेस पार्टी अब बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार में राजद ने कांग्रेस को साइड करते हुए अकेले विधानपरिषद चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी थी. कांग्रेस ने सात सीट की मांग की थी, लेकिन राजद ने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया. 


अब इसको लेकर कांग्रेस ने राजद पर बड़ा आरोप लगा दिया है. कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की तरफ से कभी महागठबंधन को नहीं तोड़ा गया जबकि आरजेडी ने खुद यह फैसला लिया कि वह अपने उम्मीदवार 24 सीट पर उतारेंगे. उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया है कि अब राजद में लालू यादव की बातों का सम्मान नहीं होता है. क्योंकि उनके सर्वमान्य नेता लालू यादव ने भी कहा था कि हमारे साथ है और हम 6 से 7 सीट कांग्रेस को देंगे लेकिन उनके दूसरे नेता कुछ और बात बोलते हैं. 


समीर सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी डिसिप्लिन पार्टी है और राहुल गांधी जो बोलेंगे वह निर्णय कांग्रेस पार्टी बिहार में लेगी. 2 से 3 दिनों में हम हमारी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे. लेकिन अब आरजेडी ने अकेला चलने का निर्णय लिया है. वह उनकी पार्टी का निर्णय है. हमारी पार्टी पूरी तरीके से और पूरी मजबूती से बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव लड़ने वाली है.