1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Dec 2019 03:47:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : झारखंड में बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन को लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बधाई दी है। उन्होनें अपने ही अंदाज में झारखंड की जनता को शुक्रिया कहा है।
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा के अहंकार की लंका में आग लगाने के लिए झारखंड की समस्त मतदाता बंधुओं को शुक्रिया। महागठबंधन के सभी विजयी प्रत्याशियों को भी बधाई। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अब झारखंड विकास की ओर अग्रसर होगा।
तेज प्रताप ने बधाई वाले इस ट्वीट के बहाने बीजेपी पर भी सीधा हमला बोला है। विधानसभा चुनाव परिणाम के अब तक के रुझानों में महागठबंधन स्पष्ट बहुमत के करीब दिख रहा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ गई है।