लालू के कुनबे से अखिलेश का भी मोहभंग, श्री बाबू के जयंती समारोह में महागठबंधन के नेताओं को नहीं बुलाया

लालू के कुनबे से अखिलेश का भी मोहभंग, श्री बाबू के जयंती समारोह में महागठबंधन के नेताओं को नहीं बुलाया

PATNA : बिहार कांग्रेस की तरफ से  राज्य के पहले मुख्यमंत्री स्व श्रीकृष्ण सिंह की जयंती 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी लेकिन इस आयोजन को पूरी तरह से कांग्रेस ने अपने दायरे में सीमित रखा है। महागठबंधन के किसी नेता को जयंती समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया है। पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे हैं।इस जयंती समारोह में 25 से 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद कांग्रेस ने जताई है। 


श्रीकृष्ण सिंह की जयंती लंबे अरसे से मना रहे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। अखिलेश इसके पहले भी श्री बाबू की जयंती के मौके पर लालू यादव और उनके परिवार के लोगों को इस जयंती में न्योता देते रहे हैं लेकिन इस बार अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी लालू परिवार से दूरी बना ली है। अखिलेश सिंह की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी इस जयंती में नहीं बुलाया गया है। 


जयंती समारोह के आयोजन को लेकर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने खुद कहा है कि पार्टी ने इस बार इस आयोजन को अपने दल के अंदर तक ही सीमित रखा है। महागठबंधन के किसी भी नेता को जयंती समारोह के लिए न्योता नहीं भेजा गया है। महागठबंधन के दूसरे नेताओं को जयंती समारोह में नहीं बुलाए जाने के पीछे उपचुनाव में मतदान का दिन होना भी एक कारण बताया जा रहा है।