लालू यादव की बिहार में जल्द होगी एंट्री, पटना आने की हो रही तैयारी, तेजस्वी ने कर दी पुष्टि

लालू यादव की बिहार में जल्द होगी एंट्री, पटना आने की हो रही तैयारी, तेजस्वी ने कर दी पुष्टि

PATNA: जेल से रिहा होने के बावजूद दिल्ली में रह रहे लालू प्रसाद यादव की अब जल्द ही बिहार में एंट्री होगी. लालू के पटना आगमन की तैयारी हो रही है. तेजस्वी यादव ने लालू यादव के जल्द ही पटना आने की पुष्टि कर दी है.


लालू को लाने की तैयारी

दिल्ली से आज पटना पहुंचे तेजस्वी प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा “लालू जी की तबीयत पहले से ठीक है. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है धीरे-धीरे. आप लोगों ने देखा ही होगा कि कल जन्माष्टमी था. दिल्ली में हमारी जो बहन रहती है उनके यहां मनाया गया था तो वहां लालू जी गये थे. मुझे लगता है कि वे जल्द से जल्द बिहार आ जायेंगे.”


लालू यादव के नजदीकी लोग भी बता रहे हैं कि उनके पटना आने की तैयारी की जा रही है. दरअसल परिवार से लेकर पार्टी की स्थिति ऐसी बन गयी है जिससे कि लालू यादव के दिल्ली में रहने से नुकसान हो रहा है. वहीं उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार है. एक सप्ताह पहले दिल्ली एम्स में हुई जांच में उनकी रिपोर्ट पहले से काफी सही आयी है. ऐसे में डॉक्टरों से एक बार और मुलाकात के बाद लालू यादव पटना आने का दिन तय कर सकते हैं.


लालू यादव से जुडे लोग बता रहे हैं कि परिवार के भीतर छिड़े विवाद से वे खासे चिंतित हैं. तेजप्रताप यादव के बयानों से लालू परेशान हैं. उन्हें लग रहा है कि इससे पार्टी का काफी नुकसान हो रहा है. परेशानी की बात ये है कि तेजप्रताप यादव को लालू के अलावा परिवार का कोई दूसरा सदस्य हैंडल नहीं कर सकता. लिहाजा लालू यादव किसी सूरत में जल्द से जल्द पटना पहुंचना चाहते हैं.


उधर बिहार में सत्तारूढ गठबंधन में हर रोज हो रहे घटनाक्रम पर भी लालू की पैनी नजर है. वे समझ रहे हैं कि बीजेपी और नीतीश के बीच शीतयुद्ध चरम पर है. लिहाजा इसका फायदा उठाना जरूरी है. राजद में लालू के अलावा कोई दूसरा नेता इस मैनेजमेंट का माहिर नहीं है.