लालू के दामाद तेजप्रताप ने पितृपक्ष मेले में किया तर्पण, महाबोधि मंदिर में भी पूजा-अर्चना की

लालू के दामाद तेजप्रताप ने पितृपक्ष मेले में किया तर्पण, महाबोधि मंदिर में भी पूजा-अर्चना की

GAYA: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के दामाद और यूपी के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव गया के पितृपक्ष में पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ अपने पूर्वजों का श्राद्ध कर्म किया। इस दौरान तेजप्रताप ने फल्गु नदी के तट पर तर्पण किया। 


पितृपक्ष मेंले में तर्पण के बाद तेजप्रताप महाबोधि मंदिर भी गये जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। आपकों बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्‍मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप सिंह यादव से हुई है। तेजप्रताप सिंह यादव यूपी के मैनपुरी के पूर्व सांसद हैं।     


बताया जाता है कि मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव बीते शनिवार को ही उत्तर प्रदेश से गया पहुंचे थे और रविवार को उन्‍होंने फल्‍गू तट पर पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए तर्पण किया था। पूर्वजों को तर्पण करने के बाद तेजप्रताप विष्‍णुपद मंदिर भी गए थे 


जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंगलागौरी का भी दर्शन किया। मंगलागौरी का दर्शन करने के बाद वे विश्‍वप्रसिद्ध महाबोधि मंदिर भी गए। जिसके बाद देर रात वे यूपी के लिए रवाना हो गये।