1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Nov 2020 11:18:06 AM IST
- फ़ोटो
DESK: आईएएस की पत्नी ने अपने ही पति पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. यही नहीं उसने पिटाई का आरोप भी पति पर लगाया हैं. रोते हुए पत्नी का वीडियो वायरल हो गया है. यह मामला यूपी के ललितपुर का है.
ललितपुर के डीएम की हैं पत्नी
ललितपुर जिले के डीएम ने ए दिनेश कुमार की पत्नी राजकुमारी ने आरोप लगाया है कि दहेज की खातिर उनको ससुराल के लोग प्रताड़ित करते हैं. उसमें पति भी साथ देते हैं. राजकुमारी का रोते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. वह अपने पति पर दूसरी शादी करने की सोचने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने पति के सामने बहुत मारा है.
हाथ पर लगे चोट को दिखाया
डीएम की पत्नी ने हाथ में लगे चोट को भी दिखाया. मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद तुरंत ही तूल पकड़ लिया. मीडिया ने डीएम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी से बात नहीं किए. पत्नी एक बार फिर मीडिया के सामने आई और खुद ही सफाई देने लगी. राजकुमारी बोली की वे थोड़ा गुस्से में और डिप्रेशन में थीं.