लालू के साथ ED ऑफिस पहुंची मीसा भारती, पिता को लेकर आधिकारियों से कर दी बड़ी मांग

लालू के साथ ED ऑफिस पहुंची मीसा भारती, पिता को लेकर आधिकारियों से कर दी बड़ी मांग

PATNA : लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू यादव से आज ईडी पूछताछ कर रही है। लालू अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं। ईडी ऑफिस के बाहर उनके समर्थक खड़े हैं। पटना ईडी ऑफिस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीसा भारती कार ने मीडिया से बात करते हुए अपने पिता और राजद सुप्रीमों लालू यादव को लेकर बड़ी मांग की है।


मिसा भारती ने कहा कि- मेरे पिता लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है तो मैं ईडी के अधिकारियों से निवेदन कर रही थी कि यही गेट पर खड़े खड़े बात कर लें। लेकिन,वो अफसर भी आने को तैयार नहीं है। क्योंकि, बेचारे को सस्पेंड कर देंगे। उसकी नौकरी चली जाएगी। मैं नहीं चाहती कि किसी गरीब को मेरी वजह से उसका खाना पीना या अन्य चीज की समस्या हो।


वहीं, इससे पहले ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए 29 जनवरी को लालू यादव और 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए समन भेजा था। इस मामले में एक और चार्जशीट भी दायर हो चुकी है। जिसपर दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 जनवरी को सुनवाई करते हुए।  9 फरवरी को अगली सुनवाई तय की है। जिसमें राबड़ी देवी और मीसा यादव समेक उन तमाम आरोपियों को कोर्ट में पेश होना है जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ईडी के द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई थी।


उधर, इस मामले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है। कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं। भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है... मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं ?