ललन सिंह से अचानक मिलने पहुंचे नीतीश, मंत्री विजय चौधरी से भी की मुलाकात

ललन सिंह से अचानक मिलने पहुंचे नीतीश, मंत्री विजय चौधरी से भी की मुलाकात

PATNA: बिहार की सत्तारुढ़ पार्टी जेडीयू में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट के बीच सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा अब जोरशोर से हो रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा सकते हैं। इसे लेकर बड़ा फैसला दिल्ली में 29 दिसंबर को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वो ले सकते हैं। लेकिन इन कयासों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की देर शाम जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मिलने के लिए उनके पटना स्थित आवास पर पहुंच गये। 


इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह अभी निकलकर सामने नहीं आ पाया है। लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर बातचीत हुई होगी। जिसके बाद ललन सिंह के साथ नीतीश कुमार मंत्री विजय चौधरी के आवास पर गये। 


जहां तीनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। विजय चौधरी के आवास पर करीब आधे घंटे तक तीनों नेताओं की बातचीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम हाउस के लिए रवाना हो गये। वही ललन सिंह अपने बुद्धा कॉलोनी स्थित अपने आवास चले गये।