1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Dec 2023 12:32:58 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की सियासत से निकलकर सामने आ रही है। ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है।
देश की सियासत में पिछले कुछ दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर चर्चा तेज थी। कई दिनों से चल रहा सस्पेंश आखिरकार समाप्त हो गया और दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। ललन सिंह के ऊपर लालू के साथ मिलकर जेडीयू को तोड़ने के आरोप लग रहे थे।
ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के नए अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है और अब जेडीयू की पूरी कमान नीतीश कुमार के हाथ में आ गई है। बता दें कि ललन सिंह पर लालू के साथ मिलकर जेडीयू को तोड़ने का आरोप लग रहा था। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी का नतीजा हुआ कि ललन सिंह को आखिरकार जेडीयू के अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा।