ललन सिंह ने नीतीश के फैसले को गलत बताया, आखिर किसे कहा.. पालतू कुत्ता?

ललन सिंह ने नीतीश के फैसले को गलत बताया, आखिर किसे कहा.. पालतू कुत्ता?

GOPALGANJ : बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीति गरम है। बीजेपी और महागठबंधन के नेता लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उपचुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के ही फैसले को गलत ठहरा दिया। चुनावी मंच से ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने साल 2017 में एक गलत फैसला किया था, उस गलत फैसले को अब उन्होंने सुधार लिया है। वे गोपालगंज में उम्मीदवार के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे और यहीं ललन सिंह ने यह बड़ी बात कही। 




दरअसल ललन सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। ललन सिंह ने कहा कि सीबीआई और इनकम टैक्स पालतू कुत्ते हैं और केंद्र सरकार उन्हें एक साल और इन्हें घुमा ले। इसके बाद दिल्ली में सत्ता चली जाएगी और यह पालतू कुत्ते किसी काम के नहीं रहेंगे। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर ललन सिंह ने साल 2017 की याद दिला दी और इसी वाकये को याद करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के फैसले को गलत करार दिया।




जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि साल 2017 में महागठबंधन छोड़कर बाहर आने का फैसला गलत था। नीतीश कुमार बीजेपी के खेल में फंस गए थे और उनसे गलत फैसला हो गया। इस फैसले को अब सुधार लिया गया है। ललन सिंह ने कहा कि 2015 में महागठबंधन की भारी जीत हुई थी इसके बावजूद केंद्रीय एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर दबाव बनाया और उनसे गलत फैसला दिया। 2017 में गठबंधन तोड़ने का फैसला गलत था और अब इस गलत फैसले को ठीक कर लिया गया है। बीजेपी का साथ छोड़ने का नीतीश कुमार का कदम बिल्कुल सही है।