Akshara Singh: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, इस दिन अदालत में हाजिर होने का आदेश समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Cancer causing food: रोज़मर्रा का ये खाना बन रहा है कैंसर मरीजों की मौत की वजह ,रिसर्च में खुलासा! Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत
LAKHISARAI: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह आज लखीसराय पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लखीसराय पहुंचने के बाद ललन सिंह ने पंचायत लगायी। जिसमें मुखिया, उप प्रमुख, कार्यपालक अभियंता व वरीय अधिकारी और इलाके के लोग भी मौजूद थे। ललन सिंह ने पंचायत लगा लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निदान की बात कही। इस दौरान लोगों ने भी ललन सिंह की जमकर तारिफ की कहा कि आपके प्रयास से ही इलाके में पुल बन गया जिससे आवागमन आसान हो गया है। इस पुल के बन जाने पर लोगों ने मुंगेर सांसद को धन्यवाद दिया। कहा कि हुजूर अपने से जनता काफी खूश हथिन..पुलवा बनवा के बढिया कईला..जो कम्मा तू कर देलू ऊ कोई आजतक ना करलथुन..
इस दौरान मुंगेर सांसद ललन सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को पुरानी बातों की याद ताजा कराते हुए कहा कि पहले पुल इतना जर्जर हो गया था कि हमारी गाड़ी जब भी यहां से गुजरती थी पुलवा हिले लगता था तब हमने इसे बनवाने का मन बनाया और आज यह पुल बनकर तैयार भी हो गया है। जिससे आज गाड़ियां सरपट दौड़ रही है। लोगों को भी आवागमन में काफी सुविधा हो रही है। इसी पुल की जिक्र आज यहां के लोग कर रहे हैं।
ललन सिंह ने कहा कि जब हम कभी यहां आते थे तो एक ही बात लोग कहते थे कि पुल कभी भी गिर जाएगा। लोगों की इस बड़ी समस्या को हमने सुना और समस्या का निदान भी किया। आज पुल पूरी तरह से बनकर तैयार है। बछिया बिगहा रोड भी जर्जर स्थिति में थी वह भी बनकर तैयार हो गया है। ललन सिंह ने यह भी कहा कि कोली बांध में एक रुपया भी सरकार का नहीं लगा है वो सब पैसा हम लगाकर करवाये हैं।
लखीसराय दौरे के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पंचायत लगा लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखी। मुखिया, उपप्रमुख व जनप्रतिनिधियों ने थाना, जलजमाव, सड़क और नल-जल योजना की समस्या सांसद के सामने रखी। ललन ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को सिसमा में जलजमाव दूर करने का निर्देश दिया ताकि किसान फिर से खेती कर पाए।
वही अन्य समस्याओं के समाधान के लिए ललन सिंह ने वहां मौजूद अधिकारियों को आवेदन सौंपा। लोगों को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि इंजीनियर ना दखतई कैसे होतई..तू इंजीनियर हा..के हई चिन्ह हऊ ऐसी कह देला कि चिन्ह लेलिहइ..अब चिन्हलों के हकिन..एक्जिक्यूटिव इंजीनियर साहब हैं आपका आवेदन इनको दे दिये है। तभी एक और उपप्रमुख खड़े हो गये और विद्यालय की समस्या पर बोलने लगे।
जिसे सुनते हुए ललन सिंह ने कहा कि एके मरते केतना बात बोल लेबा ..अच्छा उपपमुख साहब एक बात बतावा...पहले बतवा हमरा सुना ना.. दाल-भात और तरकारी खा लेवा ओकर बाद भी ज्यादा ऊपर से दे देवों को अनपच ना हो जैतो..तो अभी ओतने बतवा बतावा ना जितना हमर दिमाग में घुस रहले हो..जितना हमरा बतवा दिमाग में घुस गैलो वो हो जलजमाव,थाना और रोड के काम..जो पूरा हो जैतों तब और दिक्कत बतईहां।
ललन सिंह बोले कि जहां तक बिजली के नंगा तार के बात हो वो धीरे-धीरे बदलल जईते हो...धीरज रखिए एक नंगा तार नहीं रहेगा। जिसके बाद ललन सिंह कहते हैं कि अब छुट्टी हई तब लोग खड़े हो गये और गाड़ी तक उन्हें छोड़ने के लिए आगे बढ़े। इस दौरान ललन सिंह जिंदाबाद और हमारा सांसद कैसा हो ललन बाबू जैसा हो के नारे भी लगे।