ललन सिंह को LJP का करारा जवाब, सूरदास बन चुके JDU सांसद के बवासीर है

ललन सिंह को LJP का करारा जवाब, सूरदास बन चुके JDU सांसद के बवासीर है

PATNA : जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच रिश्ते में खटास अब और आगे बढ़ गई है. जेडीयू सांसद ललन सिंह ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमला बोला था. जिसके बाद एलजेपी ने जोरदार पलटवार किया है. एलजेपी प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा है कि जेडीयू सांसद ललन सिंह खुद सूरदास हैं. अशरफ अंसारी ने कहा है कि ललन सिंह को कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं देता और यही वजह है कि वह मुंह में बवासीर की रोग से परेशान हैं.


एलजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले दिनों मुंगेर में कोरोना वायरस को लेकर हुई बैठक के दौरान खुद ललन सिंह ने इस बात को कबूल किया था कि टेस्टिंग की स्पीड कम है लेकिन अब वह लोक जनशक्ति पार्टी के स्टैंड को खारिज कर रहे हैं. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कोरोना को लेकर जो हकीकत बयां की, ललन सिंह उसे गलत बता रहे हैं. ललन सिंह का यह रवैया बताता है कि वह कालिदास बनकर बैठे हुए हैं, जो अपनी ही सरकार को डुबाना चाहते हैं. कहा है कि मुंगेर की मीटिंग में बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार ने भी कर सरकार की हकीकत बयां की थी लेकिन अब बेतुका बयान बाजी कर रहे हैं.


इतना ही नहीं एलजेपी ने यह भी साफ तौर पर कह दिया है कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम की चिंता के साथ अपनी चिंता जता रहे हैं लेकिन जेडीयू के लोगों को यह बात समझ में नहीं आती. एलजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि जेडीयू को यह बात समझ लेनी चाहिए कि एलजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कारण केंद्र सरकार में शामिल है. यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण है, न कि जेडीयू के कारण है.


इतना ही नहीं है एलजेपी ने ललन सिंह और जेडीयू के उन नेताओं को चुप रहने की नसीहत दी है, जो बेवजह चिराग पासवान पर बयान बाजी कर रहे हैं.