ललन सिंह के इस्तीफे के बाद JDU में जश्न, पटना में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद JDU में जश्न, पटना में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया

PATNA: ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया है। ललन सिंह के अध्यक्ष पद को छोड़ने से कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं।


दरअसल, जेडीयू को एनडीए से अलग करने में ललन सिंह का बड़ी भूमिका रही। जेडीयू के आरजेडी से गठबंधन के बाद से ही इस बात की चर्चा थी कि ललन सिंह ने लालू प्रसाद से कोई डील किया है। कहा जा रहा था कि तेजस्वी को सीएम बनाने की शर्त पर जेडीयू और आरजेडी एकसाथ आए हैं। बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा भी थी कि तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए ललन सिंह जेडीयू को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।


उधर, बीजेपी से जेडीयू के अलग होने के बाद जेडीयू में एक गुट ऐसा था जो नीतीश कुमार के इस फैसले से नाराज था और इसके लिए ललन सिंह को सबसे बड़ा जिम्मेवार मानता था लेकिन नीतीश से ललन सिंह की बढ़ती नजदीकियों के कारण विरोधी खेमें के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुप्पी साध रखी थी हालांकि समय समय पर जेडीयू के कई ऐसे नेता भी सामने आए जिन्होंने खुलकर ललन सिंह का विरोध किया। 


जेडीयू में रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह पर जेडीयू को तोड़ने का आरोप लगाया था और ललन सिंह की लालू से हुई डील का खुलासा किया था। जिसके बाद उन्हें आखिरकार जेडीयू को अलविदा कहना पड़ा था। इसके बाद नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी और ललन सिंह आमने-सामने आ गए थे। पार्टी की बैठक में नीतीश के सामने ही दोनों एक दूसरे से भिड़ गए थे हालांकि बाद में किसी तरह से मामले को संभाला गया।


अब जब ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, तो पार्टी में मौजूद ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। जैसे ही यह खबर आई कि ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं तो उन्होंने दिल्ली से लेकर पटना तक आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे पार्टी के इस फैसले से काफी खुश हैं। शायद यह पहला मौका है जब किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा देने पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।