अगवानपुर के मुखिया मुन्ना सिंह ने 21 केक काटकर ललन सिंह का मनाया जन्मदिन, कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में 130 सीट जीतकर अकेले सरकार बनाएगी जेडीयू

अगवानपुर के मुखिया मुन्ना सिंह ने 21 केक काटकर ललन सिंह का मनाया जन्मदिन, कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में 130 सीट जीतकर अकेले सरकार बनाएगी जेडीयू

PATNA : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर से जेडीयू के सांसद ललन सिंह का 67वां जन्मदिन आज बड़े ही धूमधाम से पटना जिला के बाढ़ में मनाया गया. अगवानपुर के मुखिया मुन्ना कुमार सिंह ने एकसाथ 21 केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि इनके नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड 130 से ज्यादा सीट जीतकर बिहार में अकेले सरकार बनाएगी.



ललन सिंह के 67वें जन्मदिन को लेकर भगवानपुर के मुखिया मुन्ना कुमार सिंह ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहें, जिन्होंने ललन सिंह के नाम का जयघोष किया. मुखिया मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पर्त्य पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. आगे भी पार्टी को काफी बल मिलेगा. सीएम ने ललन सिंह पर जितना भरोसा जताया है, वे उनके भरोसे पर खरा उतरेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू अकेले अपने दम पर सरकार बनाएगी.



मुन्ना सिंह ने यहां तक कह दिया कि ललन सिंह जेडीयू को 2010 वाली जेडीयू बनाएंगे. जितनी सीटें तब थीं. उतनी ही सीटें लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उतनी सीटें आएँगी. सीएम नीतीश में पीएम बनने का सारा गुण है. बिहार की जनता नीतीश के नेतृत्व में जंगलराज से निकली है. आज पूरे बिहार में विकास की धारा बाह रही है. नीतीश के कारण ही बिहार में चौमुखी विकास हुआ है. ललन सिंह के आने से शिथिल कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा है. पार्टी आगे के चुनाव में बड़ा और बेहतर परफॉरमेंस करेगी.