DELHI : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, जाहं कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस और किसानों के बीच भिडंत हुई है.
लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है. पुलिस ने फिलहाल किसानों को पीछे खदेड़ा है, लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं. इन सब के बीच पुलिस के लिए सबसे बड़ी चैलेंज यह है कि किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है.
किसानों का एक जत्था आईटीओ पहुंच गया है और लालकिले की ओर से बढ़ रहा है. पुलिस की ओर से किसानों को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान रूकने के लिए तैयार नहीं हैं.