DESK : दिल्ली में किसानों के उपद्रव के बाद गृह मंत्रालय की बैठक में लाल किला परिसर को खाली करवाने का फैसला लिया गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से लाल किला के दरवाजे को भी बंद कर देने का आदेश जारी किया गया है. वहीं बढ़ते उपद्रवियों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजी जा रही है.
बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान आंदोलन की आड़ में जबरदस्त हिंसा के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. उपद्रवियों के हुड़दंग के बाद गृह मंत्रालय की अहम बैठक शुरू हो गई है. होम मिनिस्ट्री के सीनियर अफसर मीटिंग में इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार तमाम इंतजाम होने के बावजूद भी राजधानी में किसान कैसे उग्र हुए.
दिल्ली में सुरक्षा के हालात पर ये बैठक हो रही है. इस बीच, किसान लाल किले से वापस सिंघु बॉर्डर की ओर लौटने लगे हैं. वहीं लाल किला पर झंडा फहराने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. किसी तरह की अफवाह ना फैले इसको लेकर सरकार ने सेवा पर रोक लगा दी है.