लखीसराय में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव पलटी, 6 लोग लापता

1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 10 Jul 2019 02:11:48 PM IST

लखीसराय में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव पलटी, 6 लोग लापता

- फ़ोटो

LAKISARAI : लखीसराय में बड़ा हादसा घटा है. यहां यात्रियों से भरी नाव किउल नदी में पलट गई है. खबर के मुताबिक इस हादसे में 6 यात्री लापता हैं. https://www.youtube.com/watch?v=0OlqUMK4Pb8 बताया जाता है कि इस नाव पर तकरीबन 50 लोग नाव पर सवार थे. कई लोगों को बेहोशी की हालत में निकाल गया है. इन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. खबर के मुताबिक यह हादसा पिपरिया प्रखंड के चननियां गांव के पास हुआ है. इस हादसे के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंच चुके हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए हर कोशिश की जा रही है.