LAKHISARAI : जिले में लंबे अर्से बाद नक्सलियों की बड़ी गतिविधि देखने को मिली है। लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना इलाके के मदनपुर पंचायत स्थित खैरा गांव में होली की राहत लगभग 50 से 60 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने मूवमेंट किया। नक्सलियों ने स्थानीय मुखिया के घर पहुंच कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। यह नक्सली लेवी मांगने के मकसद से पहुंचे थे। मुखिया के घर नक्सलियों की धमक को आगामी पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह नक्सली ट्रैक्टर पर सवार होकर खैरा गांव के एक पूर्व मुखिया का अपहरण कर लेवी वसूलने के मकसद से पहुंचे थे। पूर्व मुखिया की तरफ से जमालपुर किऊल रेल खंड के बीच के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। पंचायत चुनाव में मुखिया पद के दावेदारों के बीच के दांव पेंच के नजरिए से भी इसे देखा जा रहा है।
पुलिस को जानवर नक्सलियों के मूवमेंट के बारे में जानकारी मिली तो पीरी बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर कजरा नरोत्तमपुर स्थित एसएसबी की टीम कजरा और पीरी बाजार चीता टीम के साथ एसटीएफ के जवान भी पहुंचे लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही हथियारबंद नक्सली वहां से निकल चुके थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कजरा पहाड़ की तरफ अपना रुख कर लिया। जानकार मान रहे हैं कि पुलिस और एसएसबी की बताता की वजह से नक्सली किसी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।