लखीसराय में दलान पर सो रहे किसान की हत्या, पुलिस कर रही जांच, जल्द वजह आएगा सामने

लखीसराय में दलान पर सो रहे किसान की हत्या, पुलिस कर रही जांच, जल्द वजह आएगा सामने

PATNA  : बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं से आपराधिक घटनाएं निकल कर सामने आती रहती है। इसको लेकर पुलिस प्रसाशन काफी सतर्क है। अपराधियों के धड़-पकड़ को लेकर नई योजनाएं बनाई जा रही है। इसी कड़ी में ताजा जानकारी बिहार के लखीसराय से निकल कर सामने आ रही है। यहां एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय तेतरहट थाना क्षेत्र के महिसोना पंचायत अंतर्गत खेरी गांव में मध्य विद्यालय के समीप दलान पर सो रहे एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान खैरी निवासी गया यादव के 52 वर्षीय पुत्र मकेश्वर यादव के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर  स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, मकेश्वर यादव एवं उनके परिजनों का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इसके बावजूद इसके अपराधियों ने गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। 


इधर, इस हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का मौहाल है। मृतक के बड़े भाई शरण यादव ने बताया कि, मकेश्वर यादव के पुत्र जब उसे सुबह जगाने के लिए गया तो देखे कि उसके पिता मृत हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में अब तक तीन चार लोगों की हत्या कर दी गई जिसका कोई कारण पता नहीं चल पा रहा है। गांव का ही कोई अपराधी अपराध को अंजाम दे रहा है। जब कोई उसकी पहचान कर लेता है तो उस व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है। 


इधर, इस घटना को लेकर एएसपी का कहना है कि हत्या को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्दी ही हत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा। सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने खैरी गांव निवासी व मृतक मकेश्वर यादव के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत ₹20 हजार नगद दिए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को अन्य योजना से भी लाभान्वित किया।