अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB
1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Apr 2020 11:41:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना को लेकर बिहार सरकार की गंभीरता की कलई एक बार फिर से खुल गयी है. मंगलवार को लखीसराय सदर अस्पताल से कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार हो गया. इस वाकये के वक्त मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस टीम वहीं मौजूद थी लेकिन सब आराम फरमाते रहे.
घटना के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक लखीसराय के नया बाजार का संजय कुमार शर्मा मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचा था. उसे लगातार दस्त, सर्दी-खांसी, बुखार एवं सीने में दर्द हो रहा था. अस्पताल में तैनात डॉक्टर अश्वनी कुमार ने इलाज के दौरान उसमें कोरोना का संदिग्ध लक्षण पाया और उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने को कहा. 14 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किए जाने की बात सुनकर संजय कुमार शर्मा घबराया. फिर वो अपने एक अन्य सहयोगी के साथ वहां से फरार हो गया.
आराम फरमाते रहे मजिस्ट्रेट-पुलिसकर्मी
संजय के फरार होने के तकरीबन 10 मिनट बाद डॉक्टर ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक को दी. अस्पताल प्रबंधक ने तत्काल वहां खास तौर पर कोरोना वायरस के लिए तैनात किए गए अतिरिक्त पुलिस जवान और मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दी. अस्पताल प्रबंधक से खबर मिलने के बाद भी वहां मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम ने कोई पहल नहीं की. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अपने एक कर्मचारी निरंजन कुमार को संदिग्ध मरीज की तलाश के बाइक से शहर भेजा.
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मी निरंजन कुमार ने सुरक्षा किट पहन कर अपनी बाइक से पूरे शहर में तलाश किया लेकिन संदिग्ध मरीज और उसके साथ आए सहयोगी का कोई पता नहीं चल पाया. इस पूरे प्रकरण के दौरान आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा के लिए तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस जवान आराम फरमाते रहे. कोरोना के संदिग्ध मरीज की जांच करने वाले डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि मरीज में कोरोना वायरस का लक्षण दिख रहा था, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होना था. लेकिन वो फरार हो गया जिससे जांच नहीं हो पायी.वहीं, सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने मीडिया को बताया कि आइसोलेश वार्ड के नाम पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम से सहयोग नहीं मिल पा रहा है. इससे संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने में काफी परेशानी हो रही है.