LAKHISARAI: इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां नक्सलियों ने अपनी धमक दिखाते हुए युवक की हत्या कर दी है. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना पीरीबाजार थाना के बंगाली बांध जंगल की है. जहां नक्सलियों ने मर्डर को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.
इस घटना के बाद से लोग खौफ में है. वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर CRPF और जिला पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.