LAKHISARAI: इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना लखीसराय के विद्यापीठ चौक के पास की है.
बाइक छोड़ भागे अपराधी
गोली मारने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ते हुए पहुंचे. इस दौरान अपराधी भागने लगे. भागने के दौरान बाइक और मैगजीन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि पांच बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. अपराधियों ने क्यों हत्या की है अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.