बिहार: प्रेमी और प्रेमिका को युवकों ने पीटा, दोनों घूम रहे थे पहाड़ पर

बिहार: प्रेमी और प्रेमिका को युवकों ने पीटा, दोनों घूम रहे थे पहाड़ पर

LAKHISARAI: प्रेमी युगल सुनसान इलाके में घूम रहे थे. इस दौरान कुछ युवकों ने दोनों को घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी. दोनों के पास जो पैसा था उसको भी छिन लिया. यही नहीं दोनों का मोबाइल भी छिन लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह घटना पीरीबाजार थाना क्षेत्र की है. 

छोड़ने की लगाते रहे गुहार

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक युवती की पिटाई कर रहा है. प्रेमी उसको छोड़ने की गुहार लगा रहा था, लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं थे. प्रेमी युगल पिटाई करने वाले युवकों में से ही एक युवक वीडियो बना रहा था. यह वीडियो अब वायरल हो गया है. 

प्रेमिका से रेप की दी धमकी

पैसा नहीं देने पर पिटाई करने वाले युवक प्रेमिका के साथ रेप करने की धमकी दे रहे है. इस पर प्रेमिका प्रेमी से कहती है कि मोबाइल का सिम निकाल कर दो. वीडियो वायरल होने पर लोगों के बीच इस घटना की चर्चा जोरों पर है, लेकिन पुलिस ने अबतक इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है. 

डर से प्रेमी युगल ने दर्ज नहीं कराया अब तक शिकायत

अब तक प्रेमी युगल ने डर से पुलिस से शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल अभयपुर पहाड़ पर दोनों घूमने गए थे. इस दौरान ही युवकों ने दोनों को पकड़ लिया. अबतक पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.