LAKHISARAI : इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है, जहां अवैध शराब की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी करने गए पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसवाले और ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गए.
मामला लखीसराय के रामगढ़चौक थाना इलाके के बिहटा गांव की है, जहां अवैध शराब होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. तभी वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें कई पुलिसवाले गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने हमले में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल पुलिस वाले को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत स्थिर है.