LAKHISARAI: लॉकडाउन के दौरान पुलिस की गाड़ी ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे ग्रामीण भड़क गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हमला देख थानेदार भाग निकले और वह खेत में छिप गए. उनको खोजने में पुलिस को 2 घंटे लग गए. घटना अमहरा के जाखड़ गांव की है.
बच्चे को टक्कर लगने के बाद भड़के ग्रामीण
बच्चे के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर हमला बोलकर वाहन के शीशे तोड़ डाले. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. थाना प्रभारी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. थाना प्रभारी के खोजबीन में पुलिस जुटी रही. घटना की जानकारी के बाद लखीसराय थाना अनुसूचित जनजाति थाना कवैया थाना और हरिजन थाना की पुलिस के अलावे पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर एसडीपीओ रंजन कुमार एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह घटनास्थल पहुंचे.
खेत में छिपे थे थानेदार
दो घंटे की खोजबीन के बाद एक खेत में छिपे हुए थानाध्यक्ष मिले. उसके बाद उनके पिस्टल को खोजा गया. छतिग्रस्त पुलिस वाहन को अमाहरा थाना लाया गया. थाना प्रभारी को खोजने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों भी लग. किशनपुर गांव व अन्य जगहों पर खोजबीन किया तो दो 2 घंटे के बाद ग्रामीणों को थानाध्यक्ष अकील उर रहमान मिले. उसके बाद उन्होंने डीएसपी को फोन कर इसकी जानकारी दिया.