LAKHISARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है लखीसराय से जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों को गोली लगी है. भारी मात्रा में पुलिस ने हथियार बरामद किये हैं. पुलिस टीम इलाके में कैंप कर रही है.
वारदात जिले के चानन थाना इलाके की है. जहां गोबरदाहा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण एनकाउंटर हुआ है. इस दौरान कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर सामने आ रही है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अबतक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से डबल बैरल रायफल, दो डेटोनेटर और पिठ्ठु बैग बरामद किया है. पुलिस अभी भी गोबरदाहा जंगल में सर्च अभियान चला रही है.